मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव” का आयोजन एआईएनआईएफडी जोधपुर में हुआ
जोधपुर । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा प्रस्तुत मानवता को समर्पित वृहद सेवा प्रकल्प “मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव” का आयोजन 17 सितंबर शनिवार एआईएनआईएफडी जोधपुर में हुआ।
इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो ने अपना ब्लड डोनेट करके अपना सहयोग मानवता के प्रति प्रदान किया। ब्लड डोनेशन का कार्यकम सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक चला जिसमे हर वर्ग के लोगो का योगदान देखने को मिला। आईएनआईएफडी के स्टूडेंट्स और जोधपुर के अन्य युवाओं ने अपना ब्लड डोनेट किया और निजी कार्याणि में अपना संयोग दिया। इस ब्लड डोनेशन प्रोग्राम का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा किया गया और आईएनआईएफडी जोधपुर के डायरेक्टर नवीन मोहनोत जी प्रायोजक रहे। कान राज मोहनोत, राजेंद्र गहलोत (राज्यसभा सांसद) ,अतुल भंसाली ,देवराज बोहरा, देवेश कछवाहा,अनुपमा जयसवाल (यूपी की पूर्व मंत्री व तत्काल में एमएलए) का भी सहयोग रहा I