मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव आज

जोधपुर में 5 स्थानों पर आयोजित होंगे रक्तदान शिविर

जोधपुर । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 58 वें स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में 17 सितम्बर को दुनियाभर में डेढ़ लाख यूनिट रक्त संग्रहित करने के उद्देश्य से तेरापंथ युवक परिषद जोधपुर, भारतीय जैन संघटना व भारतीय जनता युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।
युवक परिषद अध्यक्ष मितेश जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव जैन व भारतीय जैन संगठन अध्यक्ष सुरेश कांकरिया ने बताया की बालकिशन जाजड़ा की स्मृति में आयोजित जोधपुर में 5 स्थानों पर प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे तक रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा।
पावटा शिप हाउस स्तिथ श्री शीतलनाथ जैन मंदिर सभागार में सुबह 09.30 बजे रक्तदान शिविर का उद्धघाटन राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, समाजसेवी राजेश जाजड़ा, सुरेश जाजड़ा, देवराज बोहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अभिषेक सुराणा, पुलिस उपायुक्त रविंद्र कुमार बोथरा, अंशु जैन द्वारा किया जायेगा। शहर के भीतरी क्षेत्र जाटाबास में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा प्रसंनचंद मेहता, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी, रोहित चौहान, उपायुक्त,जोधपुर नगर निगम उत्तर सभाध्यक्ष पन्नालाल काग़ोत, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू सुराणा द्वारा विधिवत उद्धघाटन किया जाएगा।
मंत्री विनोद सुराणा व आशीष मेहता ने बताया की शास्त्री नगर स्तिथ सिद्धार्थ पैलेस में सुबह 09 बजे से रक्तदान शिविर का उद्धघाटन राहुल सिंघवी, विनोद सिंघवी द्वारा किया जाएगा। पाल रोड़ स्थित रूप रजत टाउनशिप में भी सुबह 09 से 1 बजे तक महेंद्र प्रकाश अग्रवाल व चंचल दवे के संयोजन में रक्तदान शिविर आयोजित होगा।
संयोजक भूपेन्द्र जैन, कमल सुराणा, सुनील कुमार बैद ने बताया की रक्तदान शिविरों में रक्त संग्रहण के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय, पारस ब्लड बैंक, रोटरी ब्लड बैंक, जोधपुर ब्लड बैंक के टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया जाएगा। इस ड्राइव में भारतीय जनता पार्टी त्रिपोलिया मंडल, खांडाफलसा मंडल, रूप रजत टाउनशिप वेलफेयर व मेंटेनेंस सोसायटी, आईसेक्ट, सिद्धार्थ सोशल सर्विसेज आदि संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
रक्तदान शिविर की संयोजना में पुनीत कोठारी, राकेश सेठिया, तरुण कटारिया, नवरतन चोरड़िया, राहुल कोठारी, अमित बोहरा, प्रतीक भण्डारी, राकेश मरड़िया, मुकेश समदड़ीया, अभिषेक सुराणा, वैभव पुरोहित, संजय पंवार, हिमांशु कच्छवाहा आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button