डेनमार्क में जियो स्कैनर्स पर शेखावत ने आजमाए हाथ

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने आरहुस विश्वविद्यालय में भूजल मापने के अत्याधुनिक तरीकों को जाना

नई दिल्ली/ जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत डेनमार्क में जियो स्कैनर्स को चलाते हुए नजर आए। कोपनहेगन में वॉटर कांग्रेस-2022 में भाग लेने पहुंचे शेखावत ने बुधवार को डेनमार्क के आरहुस विश्वविद्यालय का दौरा किया।

आरहुस विश्वविद्यालय में प्राकृतिक विज्ञान विभाग के उपाध्यक्ष डेविड ए एगॉम ने शेखावत का उत्साहभरा स्वागत किया। प्रो. एस्बेन ऑकेन ने जियो स्कैनर्स के माध्यम से भूजल मापने के अत्याधुनिक तरीकों को बड़ी बारीकी से समझाया। ट्वीट कर शेखावत ने बताया कि मैंने भी यंत्रों पर हाथ आजमा कर उनके संचालन का तरीका जाना।

आरहुस शहर के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि डेनमार्क के आरहुस शहर में आकर लग रहा है, मानों मैं अपने ही शहर में हूं। हमारे उदयपुर के सहयोगी इस सुंदर शहर के महापौर जैकब बांड्सस्गार्ड ने दिल छू लेने वाला स्वागत किया। शेखावत ने कहा कि यह एक यादगार अनुभव रहेगा।

शेखावत ने आरहुस शहर में मॉरसेलिसबोर्ग वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और इसी तरह स्कॉलपार्केन में बीडर ड्रिकिंग वॉटर यूटिलिटी का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही स्थानों पर जल के समृद्धीकरण का एक अनोखा अनुभव प्राप्त हुआ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button