श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्थान का सावन भादोत्सव 4 सितंबर को

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मिस सोनी ओर मिसेज सोनी चुने जाएंगे
जोधपुर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्थान जोधपुर महिला प्रकोष्ठ की ओर से 4 सितंबर को सावन भादोत्सव का आयोजन आनन्द मंगल गार्डन 80 फुट रोड भदवासिया में सांय 5 से 10 बजे तक किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयोजिका दीपा डावर बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से होगा। इसके बाद, ग्रुप डांस, मयूर डांस, केट वॉक, हाउजी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। साथ ही मिस सोनी ओर मिसेज सोनी को चुनी जाएगी।
मुख्य अतिथि लक्ष्मन देवाल, नितिन अरोड़ा, विजय देवाल, देवीलाल सोनी, ललित कुलतिया, शिव प्रकाश कुकरा, दात्रया डावर, हेमंत महेच , मोहन डावर, उमेश सोनी, छवि डावर, डॉ ममता, हेमलता, मनीषा, कामिनी व कल्पना सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।
निर्णायक के रूप डॉ नम्रता सिंह उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम का संचालन अंकिता शर्मा करेंगी। साथ ही इस मौके कार्यक्रम के बैनर का विमोचन भी किया गया।