लंपी स्किन वायरस महामारी से गौवंश को बचाने के लिए रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर की पहल

जोधपुर। रोटरी इंटरनेशनल अपने उद्देश्य सेवा ही सर्वोपरि से जाना जाता है। रोटरी में प्रत्येक रोटेरियन का अपना एक दायित्व सेवा के प्रति समर्पण के भाव से रोटरी सदस्य बनता है। विश्व में व्याप्त ऐसी बीमारियां जिस पर रोटरी ने कई दशकों तक कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है । इसमें पोलियो उन्मूलन में रोटरी की मुख्य भागीदारी रही है एवं आज विश्व से पोलियो समाप्त सा हो गया है। हम सभी को ज्ञात है कि हमारे पूरे विश्व में आई कोरोना महामारी जिसमें रोटरी क्लब जोधपुर ने अपने स्थानीय स्थान पर रोटेरियन साथियों के माध्यम से जोधपुर शहर में तन मन धन से सेवा करते हुए अपनी सेवाओं को दर्शाया और आत्म संतुष्टि अनुभव किया है। आज पशुधन में जो बीमारी लंपी के नाम से जानी जा रही हैं रोटरी क्लब जोधपुर की पहल से जोधपुर क्षेत्र के पशुधन आबादी में छोटे से छोटे गांव में रोटरी क्लब जोधपुर की पहल ने दवाइयों के माध्यम से जो सुविधा प्रदान की वह एक आयाम बन रहा है।

रोटरी इंटरनेशनल के इस वर्ष की धीम इमेजिन रोटरी के तहत कम्युनिटी सर्विस के अंतर्गत रोटरी क्लब जोधपुर में लंपी स्किन वायरस से ग्रसित पशुओं के लिए दवा वितरण व उपचार का अभियान आरंभ किया। इस अभियान को क्रियान्वित करने के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजीत राज मेहता ने कार्यकारिणी टीम का गठन कर 18 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिन पर यह अभियान आरंभ किया। इस अभियान की मीटिंग में उन्होंने कहा कि ” समाज की आवश्यकता व समाज की समस्याएं असीमित होती हैं, समाज का हिस्सा होने के नाते समाज के हर कार्य में अपनी सहभागिता हमारा दायित्व है। सेवा ही सर्वोपरि मानते हुए हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और वर्तमान में चल रही महामारी लंपी वायरस रोग से हमारे गोवश को बचाना होगा। इसी के साथ उन्होंने सभी क्लब सदस्यों से यह अपील भी की कि वह यथाशक्ति तन , मन से सेवा के कार्य में जुड़े।
इस अभियान के संयोजक श्याम कमल शर्मा, सहसंयोजक सुपारस लोढ़ा है व अभिनव परिहार, विनोद गौड़, राजकुमार भंडारी व अन्य क्लब मेम्बर कार्यकारिणी टीम के सदस्य हैं। इस मिशन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए डॉक्टरों के सुझाव के आधार पर रोटरी क्लब की टीम ने जोधपुर जिले में कई गौशालाओं का दौरा किया, मुफ्त दवाएं व जीवन रक्षक इंजेक्शन और इम्यूनिटी बूस्टर आयुर्वेदिक लड्डू भी वितरित किए। इसके साथ ही रोटरी की टीम ने जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों से भी भेंट कर अपनी गतिविधियों और प्रशासन के साथ काम करने की मंशा से अवगत कराया। रोटरी की टीम ने जोधपुर जिले में बनाड, डांगियावास, बिनावास, भोपालगढ़, मथानिया, उमेद नगर, तिंवरी, केरु, ओसियां, बड़ली, मंडलनाथ, मोकलावास, चौका आदि विभिन्न गौशालाओं की मदद की है और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ लगातार संपर्क में है। इस अभियान में रोटरी क्लब जोधपुर ने अभी तक करीब दस लाख रुपए खर्च किए हैं। इस अभियान की सफलता के लिए रोटरी क्लब तीन आयामों में काम कर रहा है।
प्रथम- रोटरी की टीम गौशालाओं में दवाओं की तत्काल आवश्यकता में उनकी मदद करने के लिए लगातार संपर्क में है और नियमित रूप से उनका दौरा भी कर रही है। द्वितीय- रोटरी क्लब अपने कार्यालय से सीधे सभी जरूरतमंद गौशालाओं के अधिकारियों व गौपालकों को दवा और आयुर्वेदिक लड्डू वितरित कर रहा है। तृतीय – रोटरी की टीम गौशालाओं और गौपालको को लंपी वायरस रोग के उपचार में मार्गदर्शन करने और उनके किसी भी प्रश्न को हल करने में सहायता करने के लिए पशु चिकित्सकों के साथ टाइअप कर उनके शंका समाधान कर रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोल के जोधपुर दौरे के दौरान उन्हें भी रोटरी क्लब के इस अभियान के बारे में अवगत कराया जिसकी उन्होंने काफी सराहना की।