तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत 17 हजार से अधिक काटे चालान
पाली। तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्ययोजना की क्रियान्विति को लेकर शनिवार को चिकित्सा विभाग की ओर से पाली शहर सहित जिलेभर में वृहद स्तर पर चालान की कार्यवाही कर 17 हजार 135 चालान काटे गए। साथ ही हजारों लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने बताया कि तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत पाली जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए 100 दिवसीय कार्य योजना तैयार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में निदेशालय से शनिवार को जिले में वृहद स्तर पर कोटपा एक्ट के तहत चालान काटने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस निर्देश की पालना में शनिवार को पाली चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कई टीमों का गठन किया। इन टीमों द्वारा आमजन को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की जन घोषणा क्रियान्वति एवं निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्ययोजना की क्रियान्विति को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को पाली शहर सहित जिलेभर में 17 हजार 135 लोगों के चालान काट कर जुर्माना वसूला गया। जिलेभर में चलाए गए वृहद चालान कार्रवाई में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसीपल केसी सैनी, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेश पंवार, गुलशन मेहता, विजय छिपा सहित जिले के चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों की टीम में कार्रवाई को अंजाम दिया।