अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मौलाना आईटीआई मेंआग बुझाने का दिया डेमोंसट्रेशन


 जोधपुर। नगर निगम की ओर से 14 से 20 अप्रैल 2022 तक मनाये जा रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मुस्लिम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आग बुझाने का लाइव डेमो किया गया।
        मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयसिंह चौहान ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व मुम्बई डोकयार्ड में हुए अग्नि हादसे में कई लोगों की जान बचाते हुए कुछ अग्निशमन अधिकारी शहीद हो गये थे। उन्हीं की वीरता को नमन को करते हुए प्रतिवर्ष अग्निशमन सप्ताह पूरे देश में मनाया जाता है।
       मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक ने नगर निगम का आभार ज्ञापित करते हुए आमजन एवं युवाओं की जागरूकता के लिए ऐसे आयोजनों की सराहना की।
      आईटीआई प्रिन्सीपल मनीष माथुर ने कहा कि विद्यार्थियों को समझाया गया कि आग लगे ही नहीं इसका ध्यान रखा जायें। यदि लग जाये तो स्वयं बचें और दूसरों को भी बचायें इसके बारें में बरतने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। अंत में आग बुझाने व आग लगने के दौरान किए जाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन का बच्चों के समक्ष लाइव डेमो भी किया गया।
इस मौके पर अग्निशमन एवं आपदा कमेटी चेयरमैन अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान, सहायक अग्निशमन अधिकारी हेमराज शर्मा, मोहनलाल चितारा, प्रशांत सिंह चैहान, शांति स्वरूप जोशी व मौलाना आईटीआई से जुड़े कई कर्मचारी तथा मौलाना आईटीआई व मौलाना आज़ाद इन्स्ट्टियूट ऑफ फाॅर्मेसी के कई विद्यार्थी मौजूद रहे। आईटीआई के प्रशासनिक अधिकारी मुजीब अहमद काजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button