नए पुलिस कमिश्नर गोगोई ने पदभार संभाला
पुलिस अनुसंधान में पारदर्शिता नजर आनी चाहिये : गोगोई
जोधपुर। जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में आईपीएस अधिकारी नवज्योति गोगोई ने सोमवार का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे जोधपुर रेंज में आईजी के पद पर कार्यरत थे। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। वे इस जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत से निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान में पारदर्शिता नजर आनी चाहिये। इसके लिए पूरी कोशिश करेंगे।
गोगोई के लिए जोधपुर नया शहर नहीं है। वे पहले यहां एसपी के रूप में सेवा दे चुके है। साथ ही कुछ समय से जोधपुर रेंज के आईजी के रूप में यहीं पर पोस्टेड थे। ऐसे में जोधपुर की कानून व्यवस्था के समक्ष आने वाली चुनौतियों से पूरी तरह से वाकिफ है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य फोकस समाज के कमजोर वर्ग यानि एससी-एसटी के साथ ही बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों पर रोक लगाने की रहेगी। कोशिश रहेगी कि इनसे जुड़े मामलों पर पुलिस त्वरित एक्शन ले। एकदम सही तरीके से अनुसंधान करे। ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। असंगठित अपराध रोकना पुलिस के लिए अहम चुनौती है। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वे इस पर अंकुश लगा सके ताकि शहर के लोग बेखौफ होकर अपना जीवन यापन कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना तेजी से फैल रहा है। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी है कि राज्य सरकार की तरफ से इसकी रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइन की पालना सख्ती के साथ कराए। ताकि कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके।