कोरोना की जंग में वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार : मनीषा पंवार
पार्षद नदीम इकबाल एवं अब्दुल जावेद के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन
जोधपुर। नगर निगम जोधपुर के वार्ड नंबर 42 व 43 (उतर) के पार्षद नदीम इकबाल व पार्षद अब्दुल जावेद के संयुक्त नेतृत्व मेें रविवार को वहीद पार्क बम्बा मोहल्ला में वैक्सीनेशन शिविर में करीब 1281 लोगों ने वेक्सीन लगाकर अपने आपको कोरोना से सुरक्षित किया।
पार्षद नदीम इकबाल एवं अब्दुल जावेद ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड संख्या 42 व 43 के संयुक्त तत्वावधान में वहीद पार्क बम्बा मोहल्ला विशाल वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 1281 लोगों ने वैक्सीन लगाकर अपने आपको कोरोना महामारी से सुरक्षित किया। इस शिविर में मुख्य अतिथि विधायक मनीषा पंवार, कुंती देवड़ा परिहार महापौर, विशिष्ठ अतिथि उपमहापौर करीम जॉनी, सलीम खान, समाज सेवी अतीक सिद्दीकी, मेहबूब आलम,अब्दुल रहीम साँखला, फिरोज फेम सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर विधायक मनीषा पंवार ने कहा वैक्सीन आपको कोई बीमारी नहीं देती, बल्कि आपके शरीर के कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा प्रदान करती है। शरीर में रोग-प्रतिरोधक को बढ़ाती है। अगर कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो वैक्सीन जरूर लगावाएं। शिविर में फिरोज खान शेख,मोहम्मद रफ़ीक,शफी घोसी,साकिर खिलजी, अब्दुल रहीम, अजीज पठान, शाकिर शेरानी, हसन मुल्लाजी, हम्मीम बक्श, शेर अली, मोहमद ताहिर, मोहम्मद शाकिर(ताज़्ज़ु) वार्ड प्रभारी दीपक गूंद, फिरोज खान, भुरजी सामरिया, सैयद युसूफ, मकसूद भाई, इब्राहिम ईबु बा, नदीम लाला, विनोद कुमार परिहार, अमित जावा, सोनु, अरसद, आसिफ, सैय्यद हैदर अली रंगरेज़, अबसार,आरिफ, रज्जाक,शोएब शेरानी, इलियास सहित सभी मोहल्लोवासियों व मेडिकल टीम के सभी कार्यकर्ताओं को सराहनीय सहयोग रहा। अंत मे पार्षद नदीम इकबाल ने सभी मेडिकल टीम व अतिथियों को आभार जताया एवं साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं कार्यकर्ताओं का व बुजुर्गों को धन्यवाद ज्ञापित किया।