नवज्योति गोगोई नए पुलिस कमिश्नर व पी रामजी होंगे जोधपुर रेंज के नए आईजी
जोधपुर। राज्य सरकार की तरफ से शनिवार शाम जारी आईपीएस अधिकारियों की तबदला सूची में जोधपुर के कई अधिकारी बदल गए। नवज्योति गोगोई अब जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। वहीं पी. रामजी जोधपुर रेंज के नए आईजी होंगे। जोधपुर के वर्तमान कमिश्नर जोस मोहन प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में जा रहे है। गोगोई पहले से आईजी जोधपुर रेंज के पद पर तैनात है।
तबादला सूची के अनुसार हरेन्द्र सिंह महावर अब जोधपुर रेंज में एसएसबी के डीआईजी होंगे। जोधपुर शहर के पुलिस उपायुक्त(पश्चिम) दिगंत आनंद अब चुरू के एसपी होंगे। उनके स्तान पर श्रीमती वंदिता राणा का जयपुर से तबादला किया गया है।