देश में अमन व चैन व कोरोना निजात की दुआएं मांगी
हजरत सैय्यद मानशाह बाबा का उर्स हर्षोल्लास के साथ सम्पन
– कोरोना गाइड की पालना मनाया उर्स मुबारक
– कव्वाल इरफान तुफैल-शौकत अंदाज एण्ड पार्टी ने शानदार कव्वाली पेश की
जोधपुर। हजरत सैयद अली मानशाह बाबा का 147वां उर्स मुबारक दरगाह परिसर में बम्बाबार, हज हाउस के पास गुलजारपुरा हर्षोल्लास के साथ कुल रस्म के साथ सम्पन्न हुआ।
दरगाह के सज्जादानशीन व मुत्तवल्ली पीर मोहम्मद अब्दुल वाहिद मीनाई चिश्ती सुलेमानी ने बताया कि हर साल तरह इस साल भी कोरोना गाइड की पालना करते हुए उर्स मुबारक बड़ी शानों शौकत के मनाया गया। उर्स के साथ दौरान औलेमाओ की तकारीर पेश की, वहीं रात्रि 11 बजे से महफिले कव्वाली में मशहूर कव्वाल पार्टी इरफान तुफैल, शौकत अंदाज, तौफिक रोशन, जफर आमीन साबरी कव्वाल पार्टी ने शानदार कव्वाली पेशकर समा बाँधा। उर्स के दौरान कमेटी द्वारा विशिष्ठ सेवाओं के लिए समाजसेवी व कार्यकर्ताओं ं को सम्मान किया। इस दौरान पीर अब्दुल वाहिद मिनाई सुलेमान, पीर अबूल हसन मिनाई चिश्ती सुलेमानी, पीर नजमूल हसन नजमी सुलेमानी, पीर अब्दुल रजाक मिनाई, पीर कार्री जावेद मिनाई चिश्ती, अय्युब मिनाई, असलम मिनाई, नईम मिनाई, सहीम मिनाई, मो. सलीम राजा चिश्ती, अय्युब पीडूब्ल्यूडी, मंजूर जिलानी, रजमान मिनाई, रईस मिनाई, साबिर चिश्ती, कूदरत अल्लाह चिश्ती, मोहम्मद रफीक, अतीक सिद्दीकी, रहुफ शेख, मोहम्मर शकीर पप्पसा, आशिक अली मुन्ना भाई सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उसी दिन सुबह 4 बजे कुल शरीफ की फातिहा एवं दुआ के बाद उर्स का समापन हुआ।