चाँद शाह बाबा के चादर पेशकर देश में अमन व चैन की दुआएं मांगी
– जिलाध्यक्ष सलीम खान रंगरेज का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया
जोधपुर। अल्पसंख्यक नेहरू बिग्रेड कांग्रेस जोधपुर के जिलाध्यक्ष सलीम खान रंगरेज का जन्मदिन हर्षोल्लास से साथ मनाया गया। इस अवसर पर चाँद बाबा दरगाह पर चादर पेशकर देश में अमन व चैन व कोरोना से निजात की दुआएं माँगी।
नन्दलाल सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू बिग्रेड अल्पसंख्यक कांगे्रस आई के सभी पदाधिकारी एवं हजरत सैय्यद बरकत अली बाबा कमेटी के सभी सदस्यों ने जिलाध्यक्ष सलीम खान रंगरेज के जन्मदिन के अवसर चाँद शाह बाबा भटलाई की दरगाह पर चादर व फूल पेश किए तथा देश में अमन व चैन व कोरोना से निजात की दुआएं मांगी। इस दौरान सैय्यद बकरत अली बाबा कमेटी का गठन किया जिसमें उप सदर रविन्द्र चावरिया, कोषाध्यक्ष नासिर हुसैन, सचिव मुन्नालाल मुन्दड़ा को बनाया गया। वहीं इस अवसर सलीम खान रंगरेज का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान समाजसेवी रविन्द्र चाँवरिया, नासिर हुसैन, मुन्नालाल मुन्दड़ा, मोईन गौरी, बादशाह खान, राजू पेन्टर, नन्दलाल सारस्वती, युसूफ अब्बासी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।