सोलंकी ने समाजसेवी कलीम खान कायमखानी किया स्वागत
जोधपुर। समाजसेवी कलीम खान कायमखानी को विधायक प्रतिनिधि सदस्य बनने पर कांग्रेस सेवादल लोहावट प्रभारी अरुण कुमार सोलंकी ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
कलीम खान कायमखानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर कांग्रेस सेवादल लोहावट प्रभारी अरूण कुमार सोलंकी ने कलीम खान कायमखानी विधायक प्रतिनिधि एस.डी.एम.सी. समिति सदस्य बनने पर माला पनाहकर भव्य स्वागत। इस दौरान कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सोलंकी ने कलीम खान कायमखानी को उज्जवल भविष्य कामना करते हुए पार्टी हित में कार्य करने व आमजन की सेवा करना आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कलीम खान हमेशा से ही समाजसेवा के लिए अग्रसर है।