गौभक्तों ने 201 किलो लापसी भोग गौमाता को लगाया
जोधपुर। गौभक्तों द्वारा शनिवार को श्री भद्रेश्वर धाम गौशाला चौखा में 201 किलो लापसी का भोग गौमाता को लगाया गया।
अरविन्द कच्छवाहा ने जानकारी देते हुए समाजसेवी अशोक परिहार व हेमसिंह गहलोत गौभक्त द्वारा शनिवार को श्री भदेश्वर गौशाला चौखा में गायों को 201 किलो लापसी का भोग लगाया गया । गौशाला सचिव शंकरलाल परिहार ने बताया कि इस दौरान समाजसेवी सुमिता देवी, रमेश बारलाबेरा पाल, मीमा देवी, धर्मेंद्र, सूरजमल गहलोत, झमु देवी, अचलाराम परिहार, राकेश कच्छवाह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।