महापौर ने ली निगम अधिकारियों की बैठक

जोधपुर। दो अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के अभियान को सफल बनाने को लेकर महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने निगम अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महापौर कुन्ती परिहार ने बताया कि दो अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान में अधिक से अधिक आमजन को राहत मिले, इसके लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस अभियान में कच्ची बस्ती नियमन, लीज डीड, नाम हस्तांतरण, संयुक्तिकरण, सब डिवीजन, भवन निर्माण अनुमति, भू- उपयोग परिवर्तन, सडक़ नाला नाली रिपेयरिंग वर्क, अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र, खाचा भूमि आवंटन, विद्युतीकरण, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाना, मोबाइल टावर एनओसी, पट्टों का नवीनीकरण और करेक्शन डीड सहित अन्य कार्य होंगे। महापौर उत्तर ने कहा कि इस अभियान से पूर्व 15 सितंबर से 25 सितंबर तक वार्ड वार प्री-केम्प आयोजित होंगे जिसमें इन से संबंधित सभी प्रकरणों को सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सभी आवेदन ऑनलाइन करने होंगे इसलिए इसको लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बैठक के दौरान महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने अधिकारियों को कहा कि 2 अक्टूबर को जोधपुर संभाग को 15000 पट्टे देने का लक्ष्य दिया गया है, इसलिए अभी से ही इस संबंध में आवश्यक तैयारियां करें और इस लक्ष्य को पूरा करें। बैठक में आयुक्त उत्तर राजेंद्र सिंह कविया ने कहा कि यह अभियान काफी महत्वपूर्ण है और अभियान के दौरान निगम में जो भी प्रकरण लंबित है, उन सभी प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। आयुक्त कविया ने कहा कि अभियान के दौरान सभी कर्मचारी और अधिकारी मिलकर एक टीम वर्क के रूप में काम करें, ताकि जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। बैठक में उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, उपायुक्त अदिति पुरोहित, रोहित सिंह, एसई पीएस तंवर सहित सभी एक्सईएन, विधि अधिकारी एवं समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button