पीडि़त प्रतिकर योजना के तहत राशि स्वीकृत
जोधपुर। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार जोशी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रकरणों में पीडि़त पक्षों को उक्त योजना के तहत कुल 27 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई जो कि शीघ्र ही पीडि़तों को आवंटित की जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रैना शर्मा ने बताया कि अपराध के विरूद्ध हुई हानि की पूर्ति के लिए राजस्थान पीडि़त प्रतिकर योजना 2011 के तहत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सुरेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, रामेश्वर दयाल रोहिला, रूपचन्द सुथार, एहसान अहमद, राजकुमार, कैलाश कुमार प्रजापत, केशर सिंह नरूका इत्यादि सदस्यों ने विभिन्न प्रकरणों में पीडि़तों के लिए 27.50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की जो कि शीघ्र ही संबंधित पक्षकारों को आवंटित की जाएगी।