फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन
जोधपुर। नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन गांव अमर सागर में किया गया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन के क्षेत्रीय (पश्चिमी क्षेत्र) निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने आजादी में देशभक्तों के बलिदान को याद दिलाते हुए धर्म, जाति और भेदभाव को त्याग कर युवाओं को एक मजबूत राष्ट्र की निर्माण की बात कही। उन्होंने फिट इंडिया फ्रीडम रन व निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के ध्येय वाक्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। जिला युवा अधिकारी फतेह लाल भील ने बताया कि हम रन, योग, साइकिलिंग जैसी शारीरिक कसरत की गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं ताकि हम स्वस्थ रहे और स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को बचा पाएं। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। क्षेत्रीय निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने सभी प्रतिभागियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई। क्षेत्रीय निदेशक डॉ जैन व अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रन को रवाना किया। इस कार्यक्रम में खेल अकादमी से कोजराज सिंह, कमल कुमार, व युवा उपस्थित रहे।