संभागीय आयुक्त ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

जोधपुर। संभागीय आयुक्त एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट में विभिन्न विकास कार्यों व मुख्यमंत्री बजट घोषणा के संबंध में समीक्षा बैठक की।
संभागीय आयुक्त ने बैठक में सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में पब्लिक सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाने को कहा। संभागीय आयुक्त में बैठक में पानी, बिजली, सडक़, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेवाओं तथा योजनाओं की समीक्षा करते जिले में कोविड़-19 वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा तीसरी लहर की पर्याप्त तैयारी के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि जिले को प्राप्त वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग करें। उन्होनें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित रहे लोगो का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए है। उन्होने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिले की चिकित्सा इकाइयों में बच्चों के लिए किए गए इंतजामों के बारे में समीक्षा की तथा नवीन मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट्स के कार्य को निर्धारित समय पर पूर्ण कर उन्हें चालू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की तथा विधावा महिलाओं के 0-18 आयु वर्ग के पात्रताधारी वंचित बच्चों को विशेष अभियान चलाकर पालनहार योजना से जोडऩे के निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सडक़, चिकित्सा, शिक्षा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिला विस्तृत भू भाग में फैला हुआ है इसलिए यहां पर कार्यरत अधिकारियों को अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बार बारिश नही है तथा आने वाला समय विकट हैं। उन्होंने पीएचइडी के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था का कंटीजेंसी प्लान बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में पानी व बिजली से जुड़े विभागों की चुनौती ओर भी बढ़ जाएगी। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें। उन्होंने मानव के साथ ही पशुधन के लिए पेयजल परिवहन एवं चारे पानी को प्रबंधन की अभी से पूरी तैयारी करने को कहा।
उन्होंने अवैध कनेक्शन हटाने का कार्य मिशन मोड़ पर करने को कहा। साथ ही अधूरे प्रोजेक्ट के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने को कहा। उन्होंने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सतत् समन्वय कायम रखने की हिदायत दी। वहीं सहकारिता एवं ऋण वितरण की समीक्षा की।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की पालना से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। संभागीय आयुक्त ने केयर्न एनर्जी बाड़मेर परियोजना का अवलोकन किया। उन्होंने क्रूड ऑयल निकालने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button