किशोर न्याय बोर्ड का औचक निरीक्षण किया
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर रविन्द्र कुमार जोशी ने किशोर न्याय बोर्ड का त्रैमासिक निरीक्षण किया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर तथा बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, नारी निकेतन व बालिका गृह में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह की अधीक्षक मनमीत कौर द्वारा पानी की समस्या होने के कारण बोरवेल लगवाने हेतु अध्यक्ष से निवेदन किया गया। अध्यक्ष ने बोरवेल लगवाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार जोशी के सान्निध्य एवं उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रैना शर्मा व अहसान अहमद तथा किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट कन्हैयालाल पारीक द्वारा भी पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में बजरंग सारस्वत, मनमीत कौर, आसमा पीरजादा, रेखा शेखावत आदि भी उपस्थित रहे।