बीएडीपी में वर्ष 2019&20 तक के उपयोगिता प्रमाण पत्र पेश करने के एजेन्सी को दिए निर्देश

बीएडीपी के कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की

जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बीएडीपी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वित्तीय वर्ष 2019-20 तक के कार्यों की शत्-प्रतिशत उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र ही प्रस्तुत करे। उन्होंने कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बीएडीपी में स्वीकृत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करावें ताकि इस योजना का लाभ सीमा वासिन्दों को मिले।

जिला कलक्टर मोदी ने बुधवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. अर्चना व्यास के साथ ही सम्बन्धित कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थे।

स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करावे

जिला कलक्टर ने विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बीएडीपी के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करावें, जिससे कि सीमा क्षेत्र के लोगों को पानी, बिजली का लाभ मिले। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वीकृत सड़क कार्यों का निर्माण भी समय सीमा में करवाना सुनिश्चित करे।

उन्होंने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम से जुड़े विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों में जो कार्य स्वीकृत किये गये हैं, उनकों पंचायतों के माध्यम से शीघ्र ही पूर्ण करावें।

उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करे

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बैठक में बीएडीपी में वित्तीय वर्ष 2017-18, 18-19 तथा 19-20 के कार्याे के बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र की विस्तार से समीक्षा की एवं सम्बन्धित कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन कार्यों की शत-प्रतिशत उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र ही जिला परिषद में प्रस्तुत करे। उन्होंने बैठक के दौरान कार्यकारी एजेन्सीवार स्वीकृत कार्यों एवं बकाया कार्यों के साथ ही प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितनी राशि के कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनसे सम्बन्धित उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र ही प्रस्तुत करे।

स्वीकृत कार्य शीघ्र चालू करावे

उन्होंने जिन विभागों द्वारा अभी तक जो कार्य चालू नहीं किए हैं, उनकों शीघ्र ही चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बीएडीपी में स्वीकृत कार्यों को गम्भीरता से लेते हुए समय पर पूर्ण करावें ताकि योजना का लाभ आमजन को मिले।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button