केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने सुनी निर्यातकों की समस्याएं
जोधपुर। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव आर वेदियानाथन की ओर से देश के निर्यातकों की शिपिंग संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन की ओर से दिए गए प्रतिवेदन की पहल पर आयोजित की गई थी।
मीटिंग में जोधपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भरत दिनेश ने बताया कि शिपिंग चार्जेज में अनियमित बढ़ोतरी की देखरेख करने के लिए देश में कोई कमेटी नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महिनों से शिपिंग लाइन्स निर्यातकों पर पीडीए व अन्य एकाउंट के नाम पर हजारों रुपयों में अतिरिक्त बिल थोप रही है। इस कारण इस कठिन समय में निर्यातकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। जयपुर के हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक नवनीत जालानी व गिरीश अग्रवाल ने बताया कि जयपुर से समुन्द्री बंदरगाह तक कंटेनर भेजने की एवज में निर्यातकों को अतिरिक्त 10 से 15 हजार रुपए देने पड़ रहे ह। मीटिंग में देशभर के निर्यात संगठनों, शिपिंग लाइन्स के प्रतिनिधियों, रेल मंत्रालय, शिपिंग मंत्रालय व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। इस पर डीजी शिपिंग ने निर्यातकों को जल्द ही कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया। वहीं केन्द्रीय वाणिजय सचिव ने निर्यातकों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए।