रोटरी क्लब ऑफ़ जोधपुर पद्मिनी का मिले अनेक अवार्ड
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी डिस्ट्रिक 3053 को वर्ष पर्यन्त सामाजिक सरोकार निभाने व सेवा कार्र्यो में अग्रणी रहने पर अनेक अवार्ड से नवाजा गया है। क्लब को देशभर में विशेष उपलब्धियां हासिल करने पर बेस्ट क्लब के साथ ही रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की भूतपूर्व अध्यक्ष राजश्री चौधरी को बेस्ट प्रेसिडेंट के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा इंटरनेशल प्रेसिडेंट मार्क मलोनी की ओर से वर्ष 2019-20 में विभिन्न कार्यो के साथ सर्वाधिक रक्तदान करने पर लेटर आफ एप्रिशिएशन, आउटस्टेंडिंग सर्विसेज इन फील्ड ऑफ एज्यूकेशन में पीडीजी एमएल मुणोत मेमोरियल अवार्ड राजश्री चौधरी को दिया गया। साथ ही क्लब की भूतपूर्व सचिव डॉ. पमिला विधि शाह को वाइब्रेंट सेकेट्री, हाईयस्ट ब्लड डोनेशन इन डिस्ट्रिक्ट, बेस्ट लिटरेसी अवार्ड, हाईयस्ट नम्बर ऑफ हैप्पी स्कूल बेस्ट टीच एंड वीनस, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सायटेशन, कोविड असिस्टेंस तथा ग्लोबल ग्रांट में थर्ड हाईयस्ट कॉट्रिब्यूशन पर रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की अध्यक्ष व सचिव को विशेष सम्मान दिया गया।