बरसाती नालों के सफाई कार्य का निरीक्षण किया
जोधपुर। आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम दक्षिण की ओर से करवाए जा रहे बरसाती नालों की सफाई कार्य का महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।
महापौर वनिता सेठ ने प्रतापनगर, पालरोड, नहर चौराहा से अणदाराम स्कूल, सोमानी कॉलेज के पास स्थित बरसाती नाले की सफाई कार्य का जायजा लिया। महापौर वनिता सेठ ने बताया कि बरसाती नालों की सफाई का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है, शेष कार्य पूरा करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जहां कहीं भी सफाई के दौरान नाले क्षतिग्रस्त हुए है उनकी मरम्मत करने और नालों को कवर करने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसई विनोद व्यास, एक्सईएन श्याम चौधरी, एईएन प्रार्थना दहिया, सीएसआई रमेश गिरी, महेश जोशी मौजूद थे।