जेएनवीयू में कम्प्यूटर प्रयोगशाला का लोकार्पण
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस एवं अभियांत्रिकी विभाग में नवनिर्मित दो कम्प्यूटर प्रयोगशाला कक्षों और अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास के लिए वार्डन आवास का उद्घाटन कुलपति प्रो. प्रवीण चन्द्र त्रिवेदी ने किया।
प्रो. त्रिवेदी ने कहा कि प्रयोगशाला कक्षों के निर्माण से कम्प्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग विभाग में सूचना प्रौधोगिकी के शोध कार्य को गति मिलेगी। विश्वविद्यालय सूचना प्रौधोगिकी विषय में भी नए आयाम स्थापित करेगा। कार्यक्रम में कॉलेज डीन प्रो. सुनील शर्मा और कम्प्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. नेमी चंद बरवड़ ने बताया कि दोनों प्रयोगशाला कक्षों के निर्माण से विभाग में सुविधाओं का विस्तार हुआ है जिसका उपयोग कम्प्यूटर साइंस के विषय में नवाचार के लिए शोध कार्य व शिक्षण कार्य बेहतर तरीके से सुचारू होंगे। स्नातकोत्तर बालिका छात्रावास वार्डन डॉ. रेणु शर्मा ने अपने विचार रखे। बालिका छात्रावास चीफ वार्डन प्रो. विमला वर्मा वर्चुअल मोड पर शामिल हुई। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के नोडल अधिकारी प्रो. प्रवीण गहलोत ने बताया कि रूसा के तहत् लगभग 50 लाख रुपए के अनुदान से दो कम्प्यूटर प्रयोगशाला कक्षों का निर्माण और करीब बीस लाख रुपए से छात्रावास वार्डन आवास का निर्माण करवाया गया।