10 एल्यूमिनियम चैयर्स व दो स्टै्रचर भेंट

जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन की ओर से मथुरादास माथुर अस्पताल प्रशासन को 10 एल्यूमिनियम चैयर्स व दो स्टै्रचर भेंट किए। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के अध्यक्ष ललित गर्ग ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के कारण क्लब की अनेक सामाजिक योजनाएं स्थगित की गई थी लेकिन वर्तमान में स्थितियों में सुधार के बाद क्लब पदाधिकारियों के सहयोग से एमडीएम अस्पताल के विजिटिंग एरिया में एक वेलकेम डेस्क, 10 एल्यूमिनियम चैयर्स (एक साथ तीस व्यक्तियों के बैठने की क्षमता) व दो स्टै्रचर भेंट किए। सचिव सौरभ राठी व कोषाध्यक्ष डॉ दीपक सिंह शेखावत ने बताया कि क्लब के भरत कानूगो, महावीर बागरेचा, मनीष राठी, मनीष गर्ग, मनोज अग्रवाल, मयंक गुप्ता, पंकज कुमार सेठी, पवन मालानी, पुनीत राव, राहुल कानूगो, राहुल सिंघवी, राजेश नरूला, सौरभ राठी, सिद्धार्थ अग्रवाल, सुनील बजारी, सुनील संचेती, सुनील अग्रवाल व सोनू भागर्व ने सहयोग दिया।