अधिवक्ताओं के लिए वेबिनार आयोजित

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर द्वारा देशभर के अधिवक्ताओं के लिए आज दिनांक 21 जुन 2021 को सायं 05 बजे से 07 बजे तक राष्ट्रीय-स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का आरम्भ एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील जोशी द्वारा वेबीनार में उपस्थित सभी अतिथियों के स्वागत संबोधन द्वारा किया गया। श्री जोशी ने बताया की वेबिनार में मुख्य अतिथि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री दिनेश माहेश्वरी जी एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश श्री संगीतराज लोढा एवं माननीय उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल ऑफ ईण्डिया श्री तुषार मेहता ने अपनी उपस्थिति दी। इनके अतिरिक्त वेबीनार में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री संदीप मेहता, न्यायाधिपति श्री विजय बिश्नोई, न्यायाधिपति श्री अरूण भंसाली, न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, न्यायाधिपति श्री दिनेश मेहता, न्यायाधिपति श्री विनीत कुमार माथुर, न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार गर्ग, न्यायाधिपति श्री देवेन्द्र कच्छवाहा एवं न्यायाधिपति श्री रामेश्वर व्यास ने भी बतौर विशेष अतिथि उपस्थिति दर्ज की।  श्री जोशी ने आगे बताया की वेबिनार में बतौर मुख्य-वक्ता मेदांता मेडिसिटी, गुरुग्राम के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहान ने ‘‘कोविड के बाद का जीवन-कब और कैसे?’’ एवं गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. राजेश पुरी ने ‘‘कोविड में तथ्य और भ्रम’’ जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त करने के साथ ही कार्यक्रम में श्रोताओं द्वारा पुछे गये सवालों एवं शंकाओं का समाधान भी किया। इस राष्ट्रीय स्तरीय वेबिनार में राजस्थान सरकार के महाधिवक्ता श्री महेन्द्र सिंह सिंघवी, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऑफ इण्डिया श्री मुकेश राजपुरोहित, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश जोशी के अतिरिक्त राजस्थान के अधिवक्ताओं सहित इलाहाबाद उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ, आंध्र प्रदेश, बोम्बे, कलकत्ता, छत्तीसगढ, दिल्ली, गोवाहाटी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, मद्रास, मेघालय, उड़ीसा, पटना, पंजाब एवं हरियाणा, तेलंगाना एवं उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय बार संघ सहित भारतवर्ष के 21 राज्यों की उच्च न्यायालयों के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव भी बतौर सम्मानित अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज की।  कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के महासचिव श्री मृगराज सिंह राठौड़ ने वेबीनार में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की इस कठिन समय में वेबिनार आयोजन से देशभर के अधिवक्ताओं को विशेषज्ञ वक्ताओं के उद्भोदन एवं संवादात्मक सत्र के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान करने का अवसर मिला।  वेबीनार में लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील जोशी के आग्रह पर  डाॅ. नरेश त्रेहान द्वारा मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल, गुरुग्राम में देशभर के अधिवक्ताओं को अस्पताल के बिल पर 10 प्रतिशत छुट देने की घोषणा भी की। राठौड़ ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिवक्ता श्री विवेक श्रीमाली, श्री अविन छंगाणी एवं लॉ प्रेप के निदेशक श्री सागर जोशी एवं सभी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button