वेबिनार बैठक आयोजित

सिरोही। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हाॅफ) राजस्थान जयपुर के निर्देशन मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयन्ती समारोह एवं स्वतत्रता दिवस के वर्षगाठ कार्यक्रम के तत्वावधान में वेबिनार बैठक आयोजित की गई। सिरेाही वन उप सरंक्षक कक्ष में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला , ब्लाॅक सिरोही के सह संयोजक जयन्तीलाल माली, अचल सिंह बालिया, फिरोज रंगरेज, सुरेश कुमार सैन ने भाग लिया। इस वेबिनार बैठक में गांधी पर्यावरण एवं स्वास्थ्य-एक समग्र सोच पर चर्चा की गई घर घर औषधि योजना के महत्वपूर्ण बिन्दुओ जैसे योजना का उद्देश्य तथा वन मण्डल सिरोही के विभिन्न नर्सरियों मे उगाये जा रही औषधिय पौधो की सूचना तथा योजना से जुडे अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समस्त सदस्यों को अवगत कराया गया।