निगम कर्मियों को वाटर बोतल गिफ्ट की
जोधपुर। उत्कर्ष क्लासेज की ओर से नगर निगम दक्षिण के कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वाटर बोतल का उपहार दिया गया है। महापौर दक्षिण वनिता सेठ और नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने कर्मचारियों को वाटर बोतल भेंट की।
महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों ने कोरोना के संक्रमण काल में अग्रिम पंक्ति में रहकर कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम किया। जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने, संक्रमित क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिडक़ाव करने, कोविड संक्रमित शव का निशुल्क परिवहन करने, शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में मास्क वितरित करने और कोरोना जागरूकता को लेकर लगातार प्रयास किए। कोरोनाकाल में बेहतरीन कार्य को देखते हुए उत्कर्ष क्लासेज के निदेशक निर्मल गहलोत ने निगम कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी कर्मचारियों को वाटर बोतल उपहार में दी है। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार, उपायुक्त विवेक व्यास, कार्यालय अधीक्षक सुबोध शंकर व्यास मौजूद थे।