जिला कलेक्टर ने की नरेगा कार्यों की समीक्षा

जोधपुर। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र से ब्लॉक स्तर पर बीडीओ के साथ नरेगा के कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के साथ आजीविका का माध्यम महात्मा गांधी नरेगा योजना है। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि नरेगा में श्रमिकों के नियोजन व इससे जुड़े विकास कार्यो व उसकी गुणवत्ता के साथ समयबद्धता पर हमें पूरा फोकस रखना है। योजना से जुडे कार्यो में पारदर्शिता रखते हुए नियमित निरीक्षण के साथ कार्यो की पूर्ण मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जिला राज्य में नरेगा में तीसरे स्थान पर है। इसमें लगभग 1 लाख श्रमिकों का नियोजन किया जा चुका है। श्रमिकों को नियोजन को बढाने का कार्य सतत किया जा रहा है।
जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बृहद एवं व्यवस्थित रूप से पौधारोपण किया जाना है। जिसके लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित कर सुनियोजित तरीके से पौधारोपण करवाये। राजकीय वि़द्यालयों, आंगनवाडी केन्द्रां, पंचायत भवनों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, खेल मैदानों, सहित सडक़ों के किनारे व वन विभाग की भूमि के साथ जलग्रहण क्षेत्रों में सघन पौधारोपण करे। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। साथ ही पौधारोपण के साथ उनकी देखभाल की योजना भी बनाई जाये।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक में नर्सरी क्षेत्र विकसित किये जाये व आंगनवाडी केन्द्रों में पोषण वाटिका भी बनायी जाये। इनमें पोषण के लिए उपयोगी, लाभकारी, फलदार, सब्जियों तथा औषधिय प्रकृति के पौधे लगाये जाये। उन्होने कार्ययोजना शीघ्र बनाने के निर्देश दिये। जिससे की मानसून की शुरूआत के साथ ही पौधारोपण का कार्य किया जा सके।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव ने पौधरोपण अभियान की विभिन्न गतिविधियों के बारे बताया। उन्होंने मनरेगा के तहत प्रत्येक ब्लॉक में श्रमिक नियोजन के संबंध में जानकारी दी। साथ ही विकास अधिकारियों को अधिकाधिक श्रमिक नियोजित करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी ब्लॉक मनरेगा से संबंधित किसी भी प्रकार के भुगतान को लंबित न रखे और इस दिशा में आने वाली समस्यायों को जिला स्तर पर भेजे जिससे जिला स्तर से उसका समाधान करवाया जा सके। बैठक में जिला परिषद के अधिकारियों के साथ आईएएस प्रशिक्षु सोहनराम, मनरेगा के अभियंता ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button