जिले में 98 स्थानों पर सोमवार को होगा कोविड टीकाकरण

पाली। जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 98 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि सोमवार 7 जून को जिले में सभी 98 जगहों पर तृतीय चरण के 45 प्लस को प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज तथा हैल्थ केयर वर्कस एवं फ्रंट लाईन वर्कर की द्वितीय डोज लगाई जाएगी। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि पाली शहर में बांगड़ अस्पताल परिसर में सखी सेंटर के पास, यूपीएचसी नाडी मोहल्ला, प्रताप नगर, हाउसिंग बोर्ड, टैगोर नगर, सामुदायिक भवन राजेन्द्र नगर विस्तार पाली, रायपुर ब्लाॅक में रायपुर, कुशालपुरा, बर, पिपलिया कलां, करमावास पटटा, नाणना, रामपुरा कलां, प्रतापगढ़, जगमालपुरा, झाला की चैकी, सोजत ब्लाॅक में सोजतरोड़, बगड़ी नगर, चंडावल नगर, अटपड़ा, सियाट, हरियामाली, रूपावास, राजोला कलां, सरदार समंद, गागुड़ा, धाकड़ी, चाड़वास, खोड़िया, देसूरी ब्लाॅक में सादड़ी कस्बे में स्थित राप्रावि मेघवालों का बास सादड़ी, राजकीय उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बारली सादड़ी, राउप्रावि रेबाड़ियों की ढाणी, राउप्रावि मीणों का झूपा सादड़ी, सीएचसी घाणेराव, बाली ब्लाॅक में बाली, बेड़ा, फालना, सेवाड़ी, लुणावा, नाणा, चामुण्डेरी, बीजापुर, बिसलपुर, मुण्डारा, शिवतलाव, सुमेरपुर ब्लाॅक में भारूंदा, सलोदरिया, धणा, बांगड़ी, पराकिया, जाखोड़ा, खिन्दारा गांव, अनोपपुरा, बड़गावड़ा, वेनपुरा, पोयना, बलवना, फतापुरा, रानी ब्लाॅक में रानी, बालराई, रानी गांव, सांवलता, गुड़ाजैतसिंह, सिवास, जैतारण ब्लाॅक में पंचायत समिति परिसर जैतारण, केकिन्दड़ा, धनेरिया, आनंदपुरकालू, रोहट ब्लाॅक में हरावास, गरवालिया, नया चेण्डा, उमकली, धरमधारी, माडपुरिया, खारची ब्लाॅक में खारची, सिरीयारी, जोजावर, राणावास, बांता, मुसालिया, सारण, जाडन, धनला, आउवा, धामली, कंटालिया, पांचेटिया, पाली ब्लाॅक में मणिहारी, लांबिया, गुड़ा एंदला, गुंदोज, टेवाली, कुरणा, ठाकुरला, वडेरवास (रामपुरा), बाला, बोमादड़ा, दयालपुरा में 45 प्लस से अधिक की आयुवर्ग के प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button