हनुमानगढ जिला प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

जयपुर। उर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और हनुमानगढ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शनिवार शाम को जिला अस्पताल में लगे हुए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर्स की जरूरत महसूस हुई। लिहाजा राज्य सरकार की ओर से जिला अस्पताल में विभिन्न क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहें हैं जिसमें एनएचएम की ओर से 65 सिलेंडर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। इसके अलावा नगरपरिषद की ओर से करीब एक करोड़ की लागत से 150 सिलेंडर की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। साथ ही डीआरडीओ की तरफ से 200 सिलेंडर क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट भी शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा। इससे पहले 35 सिलेंडर क्षमता का प्लांट जिला अस्पताल में चल रहा है। इस प्रकार कुल करीब 450 सिलेंडर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट यहां स्थापित हो जाएंगे। जिससे भविष्य में यहां भर्ती होने वाले किसी भी मरीज को ऑक्सीजन से संबंधित समस्या नहीं होगी।  
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के सामने 12 बीघा जमीन अस्पताल हेतु दी जा रही है। जिस पर मेडिकल कॉलेज से संबंधित अस्पताल बनाया जाएगा। जमीन के उपर से हाई वॉल्टेज तारों का हटाया जा रहा है सभी कार्यवाही पूरी होने पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री के द्वारा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करवाया जाएगा। साथ ही कोशिश यह होगी कि आगामी 12-13 महीनों में ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर मय अस्पताल उसे शुरू कर दिया जाए।
इस दौरान नोहर विधायक श्री अमित चाचाण, हनुमानगढ जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल, बीसुका के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र दादरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उनके साथ थे। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button