पुलिस लाईन में पौधे रोप कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया

पाली। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं स्वयंसेवी संस्था जेसीआई पाली डायनेमिक व डायनेमिक वेलफेयर सोसायटी की साझा मेजबानी में पुलिस लाईन में पौधे रोप कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इससे पहले जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने साईकिल रैली निकालकर कोरोना महामारी के संक्रमण काल में आमजन को अपनी सेहत के प्रति सावचेत रहने की अपील की गई।
हर साल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाता रहा है। इस साल कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया गया। इस साल पर्यावरण दिवस की थीम रीईमेजिन, रीक्रियेट, रीस्टोर रखी गई। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने स्वयंसेवी संस्था जेसीआई पाली डायनेमिक जेसीआई पाली डायनेमिक व डायनेमिक वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार सवेरे दिवस की थीम के तहत पुलिस लाईन परिसर में पौधे रोप कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में आए अतिथियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को छोटे पौधे उपहार स्वरूप दिए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में पेड़ों का बहुत बड़ा महत्व है। आधुनिकता के युग में आमजन को जैसे-जैसे पेड़-पौधों की महत्वता का पता चल रहा हैं वैसे-वैसे गली, मोहल्लों, समाज, सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाने के प्रति रूझान बढ़ रहा है। हर व्यक्ति अपने इर्द-गिर्द पेड़ पौधों की हरियाली देखना चाहता है लेकिन जानकारी ओर संसाधनों के अभाव में यह कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जेसीआई पाली डायनेमिक व डायनेमिक वेलफेयर सोसायटी जैसी संस्थाएं आमजन में जागरूकता जगाने का काम कर रही है।  
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण काल में जिस तरह से आॅक्सीजन की मांग बढ़ी है ऐसे में पेड़-पौधों का औषधिय महत्व आमजन के संज्ञान में आया है इससे धरा पर हरियाली बढ़ाने के प्रयासों को मजबूती मिली है। पुलिस अधीक्षक रावत ने पर्यावरण दिवस की थीम रीईमेजिन, रीक्रियेट, रीस्टोर को आमजन की और से अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर डायनेमिक वेयलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष विनय बम्ब ने संस्थान तथा जेसीआई पाली डायनेमिक की साझेदारी में शुरू किए गए वृक्षरथ तथा वृक्षारोपण अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान पाली शहर में पौधे लगाकर एक साल तक उसे पनपाने का जिम्मा लेता है। संस्थान की और से लगाए गए पौधों को पानी पिलाने के लिए मातारानी भटियाणी चेरिटेबल ट्रस्ट की और से उपलब्ध करवाया गया वृक्षरथ वाहन संचालित किया जा रहा है। संस्था की और से लगाए गए सभी पौधो पर ट्रीगार्ड लगाकर क्रमांक, वृक्षमित्रों के नाम अंकित किए जाते है।
उन्होंने बताया कि संस्थान अब तक पाली शहर में लगभग 1800 पौधे लगा चुका है जिनमें से 95 प्रतिशत पौधे जिन्दा है। कार्यक्रम में स्वर्गीय सायरचन्द कवाड़ की स्मृति में कवाड़ परिवार की और से पुलिस लाइन परिसर में 100 पौधे लगाने की घोषणा की गई। यह अभियान पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार से ही शुरू कर दिया गया। इसी तरह बांगड़ काॅलेज परिसर में भामाशाह शिवराज बोहरा परिवार की और से चार 400 पौधे लगाने का अभियान शुरू किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपालसिंह ने वृक्षरथ ट्रेक्टर चलाकर पुलिस लाइन परिसर में रोपे गए पौधों को पानी पिलाया। कार्यक्रम पुलिस उप अधीक्षक निशांत भारद्वाज, श्रवण कुमार, सीआई गौतम जैन, सवाईसिंह, देवेन्द्रसिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया के अलावा डायनेमिक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष निमित लश्करी, पुनित जीरावाल, पलकेश कटारिया, वरूण सिंघल, विकास काकरियां, पंकज गुप्ता, परेश बाफना समेत सहयोगी समिति व कार्य समिति के सदस्य मौजूद रहे।
फोटो केप्शन 01 – विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पुलिस परिसर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम अतिथियों के पौधे भेंट करते डायनेमिक वेलफेयर सोसायटी के सदस्य।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button