मैकडॉनल्ड्स ने बहुप्रतीक्षित पॉप आइकन बीटीएस सुपरग्रुप का पसंदीदा मीललांच किया

राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और अन्‍य शहरों में मैकडॉनल्‍ड्स आउटलेट्स में अब लीजिये बीटीएस मील का आनंद

राजस्थान: मैकडॉनल्ड्स और बीटीएस प्रशंसकों का इंतजार खत्म हो गया है! इसकी वजह है 21वीं सदी के ग्‍लोबल पॉप आईकन्‍स बीटीएस के साथ एक नई साझेदारी। यह अपनी तरह का एक अनोखा मेन्‍यू टुअर है, जिसका आगमन भारत में मैकडॉनल्‍ड्स आउटलेट्स में हुआ है। इसके अंतर्गत राजस्थान औरउत्तर भारतमें प्रतिभागी रेस्‍टोरेंट्स में ग्राहक ब्रांड के सिग्‍नेचर ऑर्डर का आनंद उठा सकते हैं। बीटीएस मील में शामिल है (10 पीस) चिकन मैकनगेट्स®, मीडियम वर्ल्‍ड फेमस फ्राइज®, मीडियम कोक और स्‍वीट चिली व कैजन डिपिंग सॉसेस, जो मैकडॉनल्‍ड्स साउथ कोरिया की मशहूर रेसीपीज से प्रेरित हैं। बीटीएस के लेबल बिगहिट म्‍यूजिक ने कहा, ”बैंड की मैकडॉनल्‍ड्स के साथ बेहतरीन यादें जुड़ी हैं। हम इस साझेदारी को लेकर काफी उत्‍साहित हैं और बीटीएस मील को दुनिया के साथ शेयर करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्ष 2013 से, बीटीएस म्‍यूजिक चार्ट्स में टॉप पर है और अपने संगीत एवं सकारात्‍मक संदेशों से इसने पूरी दुनिया के लोगों को एकजुट किया है। भारत में भी, बैंड के प्रशंसक मौजूद हैं, खासकर युवावर्ग। भारत का दुनिया भर में कोरियन पॉप म्यूजिक वीडियो व्यूज के  मामले  में काफी बड़ा योगदान है। यही नहीं, भारत टॉप पांच या छह  नंबर पे आता है* अगले कुछ महीनों में, भारत में बीटीएस के फैन्‍स खुद को अपने पसंदीदा कलाकारों के बेहद करीब पायेंगे क्‍योंकि पिछले साल यू.एस. में मैकडॉनल्‍ड्स के सेलीब्रिटी ऑर्डर्स प्रोग्राम के लॉन्‍च होने के बाद, पहली बार बीटीएस मील भारत में उपलब्‍ध हैं। मैकडॉनल्‍ड्स इंडिया नॉर्थ एवं ईस्‍ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री राजीव रंजन ने कहा, “मैकडॉनल्‍ड्स में हर किसी का एक गोटु ऑर्डर होता है, फिर चाहे बीटीएस जैसे इंटरनेशनल सुपरस्‍टार्स ही क्‍यों न हों। इस बैंड के प्रशंसक दुनिया भर में हैं और उनके लिये सीमा कोई मायने नहीं रखते। भारत में हमारे ग्राहकों के लिये बीटीएस मील की पेशकश करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है।मैकडॉनल्ड्स इंडिया-नॉर्थ एंड ईस्‍ट कनॉट प्‍लाजा रेस्‍टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है। मैकडॉनल्‍ड्स के ग्राहक अब मैकडॉनल्‍ड्स एप्‍प, इनस्‍टोर, ड्राइव थ्रू या मैकडिलीवरी (स्‍थानीय अधिकारियों द्वारा जहां भी इसकी अनुमति होगी) के माध्‍यम से बीटीएस मील का ऑर्डर कर सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button