निगम ने एक लाख से ज्यादा भोजन के पैकेट वितरित किए
जोधपुर। कोरोना संक्रमण के दौरान नगर निगम उत्तर ने 50 हजार और दक्षिण ने 55 हजार से अधिक भोजन पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए है। वहीं निस्वार्थ फाउंडेशन की ओर से लगातार जरूरतमंदों को भोजन वितरण का कार्यक्रम जारी है।
महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि राज्य सरकार ने कोई भी भूखा ना रहे के उद्देश्य के साथ सभी जरूरतमंदों तक इंद्रा रसोई के माध्यम से भोजन पहुंचाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि नगर निगम उत्तर प्रतिदिन अपने स्तर पर 5500 पैकेट वितरित कर रहा है, वही भामाशाह के माध्यम से भी प्रतिदिन 1000-1500 पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि अब तक नगर निगम उत्तर की ओर से 50 हजार से अधिक भोजन पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।नि:स्वार्थ फाउंडेशन ने 13 मई से 150 भोजन पैकेट वितरण का कार्य शुरू किया था, जो लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि नि:स्वार्थ फाउंडेशन के सदस्य विक्रांत जैन, विशाल मराठा, रविंद्र जैन, अभिषेक पटवा, दिनेश बालड अब तक 2500 पैकेट का वितरण कर चुके हैं।
वहीं नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी किए हैं कि इंद्रा रसोई पर आकर भोजन करने वालों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाए इसको लेकर नगर निगम दक्षिण की ओर से संचालित हो रही सभी इंद्रा रसोई संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह लाभार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लें। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में भामाशाह भी आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक नगर निगम दक्षिण और भामाशाह के सहयोग से जरूरतमंदों को एवं आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों को 55 हजार से अधिक भोजन पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। यादव ने बताया कि भामाशाहो के सहयोग के लिए नगर निगम दक्षिण ने अलग से डेडिकेटेड अकाउंट भी खुलवाया है, जिसमें भामाशाह कोरोना काल मे जरूरतमंदों को भोजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सहयोग राशि दे सकते हैं।