कांग्रेस ने फ्री वैक्सीनेशन की उठाई मांग तो शर्म को भी शर्म आ गई : शेखावत

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी को घेरा। शेखावत ने कहा कि जब कांग्रेस ने फ्री वैक्सीनेशन की मांग उठाई तो शर्म को भी शर्म आ गई।
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि एक तरफ राजस्थान में गहलोत सरकार लाखों वैक्सीन डोज बर्बाद करने के बाद अब मुफ्त वैक्सीन मांग की मुहिम चला रही है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब की कैप्टन सरकार लाखों वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों को बेच रही है। इन सब हरकतों को नजरअंदाज करते हुए कांग्रेस के मालिक नेता विरोध में भ्रम की बीन बजाए जा रहे हैं। शेखावत ने कहा कि भगवान इन सबको सद्बुद्धि दे।
*कांग्रेस के दोगलेपन की कोई सीमा नहीं*केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर साल 1000 करोड़ रुपए की बचत करने वाले सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को फिज़ूल खर्च बता कर देशवासियों को भ्रमित किया गया। अब खुद गहलोत सरकार 266 करोड़ की लागत से विधायकों के लिए आलीशान महल बनवा रही है। फिज़ूल खर्च?

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button