पेयजल किल्लत को लेकर किया प्रदर्शन
पेयजल से आमजन परेशान: एक सप्ताह पेयजल किल्लत
वार्ड रिपोर्टर जय सैन, सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भीषण गर्मी और कोरोना की मार झेल रहे शहरवासी पेयजल किल्लत से भी परेशान है। आधे शहर में पेयजल सप्लाई पिछले एक सप्ताह से नहीं होने के कारण शहर में गर्मी के दिनों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। वहीं भयंकर पेयजल किल्लत का आमजन को सामना करना पड़ रहा है।
एकांतरे पेयजल सप्लाई का दावा करने वाले जलदाय विभाग के अधिकारी भी पेयजल किल्लत को लेकर मौन साधे हुए है। शहर में ऐसे कई इलाके है जहां एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। यहां के लोगों को महंगे दामों पर पेयजल टैंकर टलवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं पीने के पानी के लिए कैंपर खरीदने पड़ रहे है। सोमवार को सुबह फतेहसागर गउ घाट, मेड़ती गेट और नया तालाब के क्षेत्रवासियों ने पानी की मांग को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय में प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि फतेहसागर गउ घाट, मेड़ती गेट, नया तालाब और आसपास के क्षेत्र में पानी की लंबे समय से समस्या बनी हुई है। पानी की मांग को लेकर वे कई बार संबंधित जलदाय अधिकारियों, वार्ड पार्षद और जिला प्रशासन को भी शिकायत कर चुके है। इसके बावजूद यहां पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई है। यहां कई दिनों के अंतराल में पानी आता है और वह भी कुछ समय के लिए। वे लोग पीने के लिए भी पानी नहीं भर पाते इससे पहले ही पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। ऐसे में उन्हें महंगी दरों में टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। साथ ही पीने के लिए कैंपर का पानी खरीद रहे है। कई लोग तो पानी नहीं होने की स्थिति में डिस्पोजल प्लेटों में खाना खा रहे है क्योंकि बर्तन धोने के लिए पानी नहीं है।
फतेहसागर गउ घाट क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं आया है। यहां लोगों को नहाने के लिए सार्वजनिक सुलभ कॉम्पलेक्स में जाना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को फोन करते है तो वे फोन नहीं उठाते है और ना ही मैसेज का जवाब देते है। इन क्षेत्रवासियों ने आज पानी की मांग को लेकर फतेह सागर गौ घाट वाटर बॉक्स पर भी प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिकारियों का घेराव कर पानी सप्लाई की मांग की।
इनका कहना है
घरों में पिछले सात-आठ दिनों से पानी नहीं आ रहा है। जलदाय विभाग में शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। बिना पानी के गर्मी में सभी लोग परेशान हो रहे है।
भंवरी देवी, क्षेत्रवासी, फतेह सागर गौ घाट
नहाने-धोने के लिए तो छोड़ो यहां पीने के लिए भी पानी रुपए देकर मंगवाना पड़ रहा है। लॉकडाउन होने के कारण पानी के टैंकरों व कैंपर वालों ने भी अपनी कीमतें बढ़ा दी है। इससे लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
निर्मला देवी, क्षेत्रवासी, फतेह सागर गौ घाट
पानी के अभाव में यहां रहने वाले लोगों को सार्वजनिक सभागार व सुलभ कॉम्पलेक्स में जाकर नहाना पड़ रहा है। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर भी नहीं चला सकते है क्योंकि उसमें पानी नहीं है।
धर्मीचंद, फतेह सागर गौ घाट