विकास अधिकारी सुथार ने किया कार्यभार ग्रहण
रिपोर्टर जगदीशपुरी गोस्वामी
जैसलमेर। जिले की पंचायत समिति नाचना में विकास अधिकारी जी.आर.सुथार ने सोमवार को पंचायत समिति सांकड़ा व भणियाणा में कार्यवाहक BDO के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बता दे कि बीते काफी समय से पंचायत समिति भणियाणा व सांकड़ा में BDO का पद रिक्त था जिसके चलते लोगों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। पंचायत समिति भणियाणा व सांकड़ा में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने ग्रामसेवकों की बैठक ली व एफएफसी, सीएफसी,नरेगा,प्रधानमंत्री आवास इत्यादि कार्यो को लेकर दिशा-निर्देश दिए वही कहा कि कार्यप्रणाली में तेजी लाए, जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देना,शासन की मंशा के अनरूप कार्य करना तथा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।वही भणियाणा व सांकड़ा समिति के ग्रामसेवकों ने नवनियुक्त BDO शोल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।
वही सुथार कि पहल पर पंचायत समिति भणियाणा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भामाशाह राणा राम व फूसाराम सुथार ने एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया। इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी हुड्डा राम व विकास अधिकारी डॉ जी आर सुथार उपस्थित रहे।