आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया निगम कर्मियों को
जोधपुर। कोरोना के संक्रमण से रोकथाम को लेकर नगर निगम और राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से नगर निगम कर्मचारियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।
विश्वविद्यालय की कुलसचिव सीमा कविया ने बताया कि कोरोना के संक्रमणकाल में अग्रिम पंक्ति में रहकर कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे नगर निगम कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा का भी लगातार ध्यान रखा जा रहा है। पूर्व में नगर निगम के अधिकांश कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है, वहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता और अधिक बेहतर करने के लिए आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से सभी कर्मचारियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया है। नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़े से कर्मचारियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी और कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियों से भी बचाव हो सकेगा। इस अवसर पर उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक सलामत उल्ला खान भी मौजूद थे।