रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार की मानवीय पहल
जोधपुर। कोरोना महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों व गरीबों को सर्वाधिक नुकसान आर्थिक मोर्चे पर उठाना पड रहा है। अनेक परिवार कमाई के साधन नहीं होने के कारण रोजी-रोटी को मोहताज हो रहे है। ऐसे परिवारों व जरूरतमंदों की सहायता के लिए रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार आगे आया हैं। क्लब के पदाधिकारियों ने सबके सहयोग से ऐसे परिवारों का चयन कर उनको रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की मुहिम चलाई है।
क्लब की अध्यक्ष मनीषा सांखला ने बताया कि अभियान की पहली कडी में जोधपुर जिले के तनावडा गांव के दो जरूरतमंद व्यक्तियों को चाय की स्टॉल बनाकर उपलब्ध कराई है ताकि इसके माध्यम से वह अपने परिवार को पेट पाल सकें। एक स्टॉल की कीमत 15 हजार रुपए है। लॉकडाउन के बावजूद क्लब के पदाधिकारियों के सहयोग से एक स्टॉल मुहैया करा दी गई है। दूसरी स्टॉल अगले सप्ताह दी जाएगी।