लोक स्वास्थ्य रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता,

भामाशाह उदारतापूर्वक आगे आकर सहभागिता निभाएं – शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री को पोकरण सीएचसी के लिए ऑक्सीजन कांसंट्रेटर भेंट

जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि सरकार कोविड प्रभावित मरीजों के समुचित ईलाज के लिए हर स्तर पर सभी बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित करने की भरसक कोशिशों में जुटी हुई है और पूरी गंभीरता के साथ लोक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कोरोना प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भागीदारी निभा रही कंपनियों, संस्थाओं और भामाशाहों की सराहना की और कहा कि मौजूदा हालातों में अधिक से अधिक सहभागिता निभाना ही मानवता की सेवा की दिशा में हमारा अहम् व्यक्तिगत एवं सामाजिक फर्ज है, जिसमें अग्रणी हिस्सेदारी निभाने के लिए आगे रहना चाहिए। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मंगलवार को पोकरण स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए आई लव जैसलमेर संस्था की ओर से चिकित्सकीय उपकरण भेंट करने के अवसर पर यह उद्गार व्यक्त किए। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री को इस अवसर पर आई लव जैसलमेर की ओर से पोकरण सीएचसी के लिए 10 ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर भेंट किए गए। आरसीए चैयरमेन वैभव गहलोत की ओर से भी एक ऑक्सीजन कांसंट्रेटर भेंट किया गया जबकि एक अन्य भामाशाह द्वारा 30 प्लस ऑक्सीमीटर सीएचसी पोकरण के लिए भेंट किए गए। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के आग्रह पर संस्थाओं एवं भामाशाहों द्वारा चिकित्सा संसाधन एवं उपकरण उपलब्ध कराने का तांता बंधा हुआ है। 

भामाशाहों का आभार जताया

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने भामाशाहों का आभार जताया और कहा कि मानवता की सेवा में यह सबसे बड़ा और अनुकरणीय कार्य है। इस प्रकार के कार्यों में सभी समृद्धजनों को उदारतापूर्वक आगे आकर सहभागिता निभानी चाहिए।

जागरुकता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरुकता प्रसार की गतिविधियों पर ध्यान दिए जाने के साथ ही कोविड रोगियों के उपचार के लिए भी हर तरह के प्रबन्ध सुनिश्चित हुए हैं और इससे निश्चय ही हम सभी मिलकर इस महामारी को हराएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से बचाव के तमाम उपायों पर अमल करने का  आहवान किया।

संसाधन  सम्पन्न किए जा रहे हैं अस्पताल

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में जहां कमी कोई कमी होगी, उसे दूर करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जरूरी संसाधनों व सेवाओं की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और इसका अच्छा असर सामने आया है। क्षेत्र में ऑक्सीजन कांसंट्रेटर सहित अन्य उपकरण एवं एम्बुलेन्स सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं तथा सेवाओं के विस्तार के लिए अनथक प्रयास किए गए हैंं

सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लिए इस समय लोक स्वास्थ्य रक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए दिन-रात सार्थक कोशिशें जारी हैं। इनकी आशातीत सफलता के लिए जन सहभागिता जरूरी है और आम जन को चाहिए कि वह सरकार की गाईड लाईन का पूरा-पूरा पालन करें।इस दौरान बताया गया कि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के आग्रह पर पोकरण सीएचसी में आई लव जैसलमेर के सहयोग से 90 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने की कार्यवाही प्रगति पर है और इसके लिए जरूरी मशीनें पहुंच गई हैं। इस अवसर पर तहसीलदार बंटी राजपूत, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोग मोहम्मद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button