यूपीआरएमएस का जागरूकता अभियान जारी
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जोधपुर मण्डल ने कोरोना महामारी में रेल कर्मचारियों की सुरक्षा व जागरूकता अभियान के तहत कैरेज डिपो, लोको व बिजली विभाग के एसी कोच सेक्शन के विभिन्न कार्यालयों को सैनिटाइज किया। साथ ही रेल कर्मचारियों में सुरक्षा नियमों की जागरूकता के प्रपत्र तथा मास्क वितरित किए।
यूपीआरएमएस के मंडल सचिव व जोनल कार्यकारी महासचिव अजय शर्मा ने बताया कि संघ कोरोनाकाल में रेल कर्मियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहा है। सोमवार को कैरेज डिपो, लोको व बिजली विभाग के एसी कोच सेक्शन तथा रेलवे यार्ड व रेलवे टै्रक क्षेत्र में हाइपोक्लोराइड से सैनिटाइज किया। साथ ही रेल कर्मियों को सुरक्षा नियमों के प्रपत्र व मॉस्क वितरित किए। संघ के राजेन्द्र गुर्जर, धर्मेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, विजय भाटी, वतन कुमार, मांगीलाल विश्नोई, सुल्तान मीणा, शक्ति सिंह, मुकेश मीणा, श्रवण कुमार, विनय, वतन कुमार, लोकेन्द्र, पीयूष चौधरी, अमित कुमार, विकास जोशी, विनोद गौड, हेमन्त, भूपेन्द्र भाटी, खुश कुमार, राजकुमार जॉन, दिनेश चौधरी, पारस चौधरी,शेखर, मुकेश वर्कशाप, गौरव गोदारा, विकास जोशी, अमित महेन्द्रू, विनय सहित सगंठन के अनेक पदाधिकारियों ने अपनी सेवाएं दी।
ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की मांग