तीन कारकों पर रहेगा फोकस- रेग्यूलेशन, वैक्सीनेशन, अस्पताल प्रबन्धन
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण की स्थिति गंभीर है। इसे देखते हुए आपदा प्रबन्धन के जितने कारगर व प्रभावी प्रयास आज हम कर लेंगे उतना ही हम जिले को भावी विकराल परिस्थितियों से बचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस, रेग्यूलेशन, वैक्सीनेशन, अस्पताल प्रबंधन पर है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाई गई विभिन्न सैल व इंसीडेंट कमाण्डर्स के साथ पुलिस, प्रशासन, निगम व अन्य विभागों द्वारा किये जा रहे प्रयासो से हम कोविड संक्रमण के प्रभाव को जितना रोक सके उतना ही अस्पतालों में भार कम पड़ेगा व सभी संक्रमितो को समुचित चिकित्सा सुविधा मुहैया करवायी जा सकेगी।
जिला कलेक्टर कलेक्टे्रट सभागार में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए बनी सैल के अधिकारियों, समस्त इंसीडेंट कमाण्डर्स, निगम, पुलिस प्रशासन के साथ लगतार 3 घंटे चली बैठक के अध्यक्ष के रूप बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिनरात समीक्षा कर रहे है। उसी प्रकार हमें संक्रमण को रोकने के प्रयासों में और अधिक तेजी लानी होगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि फोकस्ड वैक्सीनेसन ड्राईव चलाये। सभी इंसीडेंट कमाण्डर्स अपने जोन में जोइंट इनर्फोरमेंस टीम के साथ मिलकर फोकस्ड टेस्टिंग कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन के साथ ही टेस्टिंग के आधार पर मेक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये। जिससे हम टेस्टिंग के कार्य को कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के टूल की तरह काम में ले सके।
जिला कलेक्टर ने समस्त इंसीडेंट कमाण्डर्स को निर्देश दिए कि वे अपने जोन में होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले को तुरन्त संस्थागत क्वारंटीन करे। साथ ही पडौसियों को भी सूचित करे। कि अपने आस पास कं कोविड संक्रमितों पर निगरानी रखे व उल्लंघन करने वालो के संबंध में प्रशासन को सूचित करे। इसी के साथ सभी इंसीडेंट कमाण्डर्स अपने जोन के लिए बनाये गए व्हॉट्सअप ग्रुप में उल्लंघन करने वाले पर की जा रही कार्यवाही अपलोड करे। जिससे संबंधित क्षेत्र के सभी लोग के लिए हिदायत के रूप में देखे। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि होम क्वारटीन की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने के लिए पार्षद व वार्ड प्रभारी टीम का भी सहयोग ले।
जिला कलेक्टर ने सीईओं जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव व एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, आरएएस सीमा कविया को निर्देश दिये कि वे राजकीय व नीजि अस्पतालों में आक्सीजन, रेमडिसिविर व बैड्स, सहित समस्त चिकित्सा इन्फ्रास्ट्रचर व ड्रग यूजेज के यथायोग्य व उचित प्रयोग की प्रभावी मॉनिटरिंग करे। जिससे कोविड संक्रमण के वर्तमान व भावी परिदृश्य को देखते हुए कोविड संक्रमितों की संक्रमण स्तर के आधार पर उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जा सके। प्रशासनिक अधिकारी चिकित्साधिकारियो से समन्वय स्थापित कर अस्पताल में संक्रमितों के भर्ती प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक बैडस ऑक्युपेंसी के विषय पर फोकस करे।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए परिवहन, उद्योग व शिक्षा विभाग द्वारा गठित संयुक्त प्रवर्तन दल के प्रयास को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की प्रथम लहर के दौरान विभिन्न सम्प्रदायो, समुदायो ,वर्गो द्वारा संकमितों के उपचार के लिए विशेष प्रयास किये गए थे। उनका सहयोग वैक्सीनेशन के कार्य में भी लें।
उन्होंने आमजन से अपील की कि कोविड संक्रमण के संबंध में अफवाह व भ्रांतिया न फैलाए साथ ही सोशियल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर इस तरह की अपवाह फैलाने वाले पर सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ इन्द्रजीत यादव, नगर निगत उत्तर के आयुक्त आरएस तोमर, नगर निगम दक्षिण के आयुक्त डॉ अमित यादव, एडीएम प्रथम एमएल नेहरा, एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, एडीएम सिटी रामचन्द्र गरवा, एडीएम सिटी सत्यवीर यादव, समस्त इंसीडेट कमाण्डर्स व संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।