बढ़ रहा है जीवनरक्षकों का कारवां
जोधपुर। शहर में निरंतर बढ़ते कोरोना केसेस के साथ ही गंभीर मरीजों के लिए कोविड रिकवर्ड प्लाजमा की निरंतर बढ़ती डिमांड के चलते शहर में प्लाजमा डोनेशन जागरूकता हेतु विशेष मुहीम चलाई जा रही है। जोधपुर ब्लड डोनर्स के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि इन विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु समूह द्वारा आपातकालीन समिति का गठन किया गया है ताकि गम्भीर मरीज़ों हेतु तत्परता से प्लाजमा उपलब्ध हो सके। इसी कड़ी में बुधवार को समूह से जुड़े हवालदार मेजर शिवलाल विरठ एवं विनोद के प्रयासों एवं संचित निरीक्षक ईश्वरचंद पारीक की प्रेरणा से जोधपुर कमिश्नरेट के कांस्टेबल सुभाष, कैलाश, वनफूल एवं नभसिंह एमडीएमएच ब्लड बैंक पहुंचे एवं एंटीबॉडी एवं अन्य टेस्ट पश्चात् वनफूल एवं कैलाश ने प्लाजमा डोनेट किया।
जेबीडी समूह के मीडिया प्रभारी विजय अरोड़ा ने बताया कि प्लाजमा की इस मुहीम को जिला प्रशासन के सहयोग से ओर तेजी दी जाएगी तथा प्लाजमा बैंक सशक्त करने हेतु नियमित एडवांस डोनेशन की प्रणाली पर ज़ोर दिया जाएगा, ताकि मरीज़ों को ऐन समय पर परेशान न होना पड़े व ब्लड बैंक में त्वरित इस्तेमाल हेतु प्लाज़्मा उपलब्ध रहे। मथुरादास माथुर रक्तकोष के लैब टेक्निशियन मोहम्मद तौसीफ़ तथा राजेन्द्र चौधरी ने प्लाजमा डोनेशन का प्रोसेस सफलतापूर्वक संचालित किया।