गाइड छात्राओं ने वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक
जोधपुर। कोरोना की रोकथाम एवं वैक्सीनेशन शिविर में अधिकाधिक भागीदारी करवाने के संकल्प के साथ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ लूणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सजाड़ा की गाइड कैप्टन कांता शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय की गाइड छात्राओं ने कोरोना सुरक्षा वैक्सीनेशन शिविर में सेवाएं प्रदान कर ग्रामवासियों को जागरूक करने का कार्य किया।
टीकाकरण शिविर के दौरान विद्यालय की गाइड पूनम, किरण व ज्योति द्वारा ग्रामवासियों को प्रथम डोज़ के बाद निर्धारित समय पर दूसरी डोज हेतु स्वयं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। गाइड छात्राओं ने ग्रामवासियों को नियमित रूप से मास्क लगाए रखने, हाथों को बार-बार धोने या सैनिटाइज करने और अधिक समय घर पर ही रहने के लिए संकल्पबद्ध किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा जूनागल ने कोरोना की इस विकट परिस्थिति में सेवाएं प्रदान करने एवं आमजन को प्रेरित करने के लिए गाइड टीम का साधुवाद ज्ञापित किया।