सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की और से जन जागरूकता अभियान को गति दी
पाली। पाली जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार बढ़ रहे नये मरीजों तथा संक्रमण के प्रति आमजन में बेपरवाही को देखते हुए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की और से जन जागरूकता अभियान को गति दे दी गई है। इसके तहत पाली जिले की सभी दसों पंचायत समिति क्षेत्रों के लिए जागरूकता रथ शुक्रवार सवेरे जिला कलक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला कलक्टर अंश दीप ने जागरूकता रथ को हरी झण्ड़ी दिखाई।
इस मौके पर जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि कोरोना महामारी की दुसरी लहर के कारण नये मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रही है ऐसे में आमजन को जांच उपचार प्रोटोकाॅल के साथ सरकारी की और से जारी की गई गाइडलाइन की पूरी पालना करनी होगी। तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे। उन्होंने कहा कि नो मास्क नो एंट्री की पालना के साथ फेस मास्क की अनिवार्यता हर व्यक्ति को अपनी आदत में ढाल लेनी चाहिए। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना के खतरों से बचा जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई की जन जागरूकता रथ जिले की सभी पंचायत समिति क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में घुमकर आमजन को कोरोना महामारी खतरों के प्रति जागरूक करेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से इन दिनों चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में आयु वर्ग श्रेणी के अनुसार कोरोना से बचाव के प्रति वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने आमजन से वैक्सीन के प्रति फैलाई जाने वाली किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह प्रमाणित है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन पर भरोसा किया जाना जरूरी है।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया ने बताया कि विभाग की ओर से कोविड़ 19 महामारी को लेकर लम्बे समय से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना की दुसरी लहर ने नये मरीजों की तीव्रतम रफ्तार के कारण आमजन को दोबारा कोविड़ उपयुक्त व्यवहार के प्रति जागरूक करने के लिए पिछले दिनों पाली नगरीय सीमा के विभिन्न वार्डों में आमजन को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के साथ कोरोना के खतरों एवं बचाव के उपायों की जानकारी देने के लिए जागरूकता रथ शुरू किए गए है। अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को महामारी के खतरों की जानकारी के साथ इससे बचने के उपायो की जानकारी देने के लिए एलईडी युक्त जागरूकता रथ सभी दसों पंचायत समिति क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिकाओं क्षेत्रों में भी आॅटो रिक्शा के माध्यम से कोरोना जागरूकता संदेश आॅडियो द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को नगर पालिका क्षेत्र सुमेरपुर में अधिशाषी अधिकारी द्वारा आॅटो रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नगर पालिका क्षेत्रों के सभी वार्डो में घुमते हुए कोरोना जागरूकता संदेशों का प्रचार-प्रसार करेंगे।
उन्होंने बताया कि कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से वैक्सीनेशन के बाद भी किए जाने वाले व्यवहार यथा सही तरीके से मास्क पहनकर घर से निकलने, हाथों को नियमित रूप से साबुन व पानी से धोने, आपस में दो गज की दूरी रखने, लक्षण दिखने पर खुद को दुसरों से अलग रखने तथा चिकित्सक से परीक्षण व परामर्श लेने के प्रति जागरूक किया जाएगा।