टीएसपी से नोन टीएसपी में स्थानांतरण हेतु कार्यवाही के निर्देश
सिरोही(जयन्तिलाल दाणा)। प्रदेश में अनुसूचित क्षेत्र में कार्यरत् गैर अनुसूचित क्षेत्र के तृतीय श्रेणी अध्यापकों के संबंध में विकल्प पत्र भरवाने की कार्यवाही हेतु शिक्षा निदेशक ने गुरूवार 18 मार्च को पत्र जारी किया है। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. उदयसिंह ड़िंगार ने बताया कि भारत के राजपत्र 19 मई 2018 द्वारा राजस्थान राज्य के अधिसृजित अनुसूचित क्षेत्र में गैर अनुसूचित क्षेत्र के अध्यापकों से विकल्प पत्र भरवाकर कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 16.07.2018 के अनुसार अनुसूचित विर्निष्ट क्षेत्र में सृजित पदों पर कार्यरत् अध्यापकों एवं कार्मिकोें से इस आशय का विकल्प पत्र प्राप्त किया जाना है कि वे भविष्य में टीएसपी क्षेत्र मंे ही कार्यरत् रहना चाहते है अथवा गैर टीएसपी क्षेत्र के बाहर कार्य करना चाहते है। डिंगार ने बताया कि शिक्षक संघ द्वारा इस संबंध में बार-बार मांग की जाती रही है। पूर्व में भी विकल्प भरवाए गए थे, परंतु समाधान नहीं हुआ है। इसी प्रकार प्रदेशाध्यक्ष डिंगार ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थायीकरण के संबंध में जिला परिषदों में लगने वाले समय से विलम्ब को लेकर भी समग्र शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को ज्ञापन प्रेषित किए गए थे। इस संबंध में प्रमुख शिक्ष सचिव ने 15 मार्च को समस्त सीईओ को पत्र जारी कर अध्यापकों के स्थायीकरण शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए है। डिंगार ने आशा जताई की उक्त दोनों ही पत्रों से अध्यापकों को राहत मिलेगी।