डीआरएम व जिला कलेक्टर ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
जोधपुर। मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) गीतिका पाण्डेय व जिला कलेक्टर इन्द्रजीतसिंह ने रेलवे के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मण्डल प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि डीआरएम गीतिका पाण्डेय व जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह की मंडल रेल प्रबन्धक कक्ष में हुई मुलाकात में राईकाबाग तथा डेगाना रेलखण्ड के दोहरीकरण कार्य में बनाड़ व जाजीवाल के बीच दोहरी लाइन बिछाने में कार्य को गति देने तथा अवरोधों को दूर करने संबंधी विषय पर चर्चा की गई। इसमें शीघ्र ही दोनों पक्षों द्वारा मौके पर जाकर वस्तुस्थिति देखने तथा रक्षा मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों से मिलकर समाधान करने पर सहमति बनी। दोनों अधिकारियों के बीच जोधपुर मंडल के पशुधन बचाओ अभियान में राज्य सरकार द्वारा उचित सहयोग प्रदान करने, विभिन्न स्थानों पर रेलवे लाइन पर बनाए जाने वाले ओवरब्रिज तथा अंडरब्रिज की मांग के विषय में भी विचार विमर्श किया गया।