डिलर फेडेरेशन ऐसोशिएशन की बैठक आयोजित
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। ऑल इंड़िया फेयर प्राईस शोप डिलर फेडेरेशन ऐसोशिएशन की बैठक सुभाष नगर के सामने आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के निर्देश पर सिरोही जिलाध्यक्ष पद पर नारायण ड़ाबी को नियुक्त किया गया। इस मौके पर प्रदेश के महामंत्री डिम्पल कुमार शर्मा द्वारा जिलाध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र देकर सिरोही जिलाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के मैम्बर सेवाराम, मदनलाल इन्दोरीया, प्रमोद द्वारा ड़ाबी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं नारायण ड़ाबी द्वारा संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करने का भरोसा दिलाया। डाबी ने बताया कि संगठन हमेशा डिलरो के हक के लिए कार्य करेगा व जिले की कार्यकारिणी बनाकर संगठन का विस्तार किया जाऐगा। ड़ाबी के अध्यक्ष बनने पर सिरोही जिले के राशन ड़िलरो ने शुभकामनाएँ देकर खुशी जताई।