अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को सामुदायिक जागृति दिवस के रुप में मनाया
सिरोही(जयन्तिलाल दाणा)। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को सामुदायिक जागृति दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती इंदिरा खत्री व सहायक श्रीमती वर्षा त्रिवेदी के अनुसार महिला दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की सामने दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने संबोधित करते हुए बालिका शिक्षा, नामांकन, ठहराव, बालिका सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वार्ताकार गोपाल सिंह राव ने बालिका शिक्षा, जेंडर संवेदनशीलता, बालिकाओं के प्रति समाज की सोच में परिवर्तन, बालिकाओं तथा महिलाओं के लिए बने कानूनों में सहयोगी के रुप में सब को आगे आने के विषय पर विस्तार से मार्गदर्शन किया। नामांकन तथा ड्रॉपआउट को रोकने के लिए शीतल कुमार मारु ने विचार व्यक्त किए। सेल्फ डिफेंस तथा योगा नृत्य पर सुश्री हेमलता रावल ने मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में श्रीमती अनिता चव्हाण, राजेन्द्र कोठारी, प्रमिला पोरवाल, भंवर सिंह राठौड़, महेंद्र कुमार प्रजापत, विक्रमादित्य कविया, सुमन कुमारी, रीना कोटेचा, जया दवे, कल्पना चौहान, भारती सुथार, सोनल राठौड,़ चंद्रकांता चौहान, रमेश कुमार मेघवाल, शैफालीसिंह सहित विद्यालय परिवार ने भाग लिया। व्यवस्था प्रभारी राव के अनुसार कार्यक्रम के मध्य ही पूर्व राज्यपाल अंशुमानसिंह के देहावसान का समाचार मिलने पर कार्यक्रम को तुरंत समाप्त किया। कार्यक्रम में मौन रखकर पूर्व राज्यपाल अंशुमानसिंह श्रद्धांजलि दी गई।