पूर्व राज्यपाल अंशुमानसिंह के निधन पर महिला कांग्रेस ने जताया शोक
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आबूपर्वत पर महिला कांग्रेस की ओर से महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक समानता प्रदान करने के संदर्भ में एक कार्यक्रम हेमलता शर्मा जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस के मुख्य आतिथ्य में आयोजित था लेकिन जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि राजस्थान के पूर्व राज्यपाल अंशुमानसिंह का आज देहान्त हो गया है तो उन्होंने उक्त कार्यक्रम को तुरन्त प्रभाव से स्थगित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हेमलता शर्मा जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस सिरोही, सरपंच ललिता गरासिया, जिला प्रवक्ता रेणुलता व्यास, पिंकी मेघवाल, हेमलता सिंह, नीलम टाक, मीरा कुंवर, मीना देवी, यशोदा अरोडा, विमला आदिवाल, संतोष कुंवर, प्रदेश सचिव तस्लिम बानो, द्रौपदी चौहान, शाहीन खान, अंजलि कुण्डला, पार्षद सुमन कुमार इत्यादि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।